गंगेश कुमार पाण्डेय
11/11/2025
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“दिल्ली में विस्फोट के बाद जनपद में हाईअलर्ट, पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी”

सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
(सुलतानपुर) दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण को सभी जिलों में सुरक्षा एवं सतर्कता का स्तर उच्चतम बनाए रखने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में जिलेभर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, होटलों, धर्मशालाओं, बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर गहन तलाशी अभियान शुरू किया है।
चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व लावारिस वस्तुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सुलतानपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 112 या निकटतम थाने को दें। पुलिस प्रशासन ने कहा कि नागरिकों के सहयोग से जिले में अमन-चैन और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश

















Leave a Reply