*दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के दृष्टिगत जनपद में पुलिस फोर्स हाई अलर्ट ,
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा सघन चेकिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट

दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा एवं सतर्कता को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु *पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं सघन चेकिंग किया गया।* इस दौरान उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहते हुए सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों एवं संवेदनशील स्थानों पर गहन चेकिंग एवं निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए एवं जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को हाई अलर्ट पर रहते हुए प्रभावी पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाए और आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु पुलिस उपस्थिति लगातार बनी रहे।
*जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान निरंतर जारी है।*
















Leave a Reply