जिला संवाददाता विमल गुप्ता यूपी
10/11/2025
जनपद कानपुर देहात
मावर
सेगुर नदी डिवाइडर से टकरा कर पलटी स्कार्पियो मरीज को लेकर जा रही थी लखनऊ

सत्यार्थ न्यूज कानपुर देहात। भोगनीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत भोगनीपुर से कानपुर जाने वाली हाइवे लाइन पर एक स्कॉर्पियो कार संख्या UP 92 Y 1786 डिवाइडर से टकराने के कारण पलट गई है । एक स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हालत मे हाईवे पर पड़े होने की सूचना पर देवीपुर चौकी से प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचा l चौकी प्रभारी अभिषेक चौहान ने बताया कि लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं है l एन एच ए आई से सम्पर्क कर क्रेन बुलवाई गयी है l यातायात बाधित नहीं है l गाड़ी क्रेन से उठवा कर चौकी आ गयी है । गाड़ी में एक बच्ची व 6 लोग सवार थे । किसी को गंभीर चोट नहीं है । 3 लोगो को हलकी चोट है उनको प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भेज दिया गया है । उन्होंने आगे बताया कि परिवार मोहम्मदाबाद से लखनऊ अपने पिताजी का इलाज कराने जा रहा था । आसिफ पुत्र जैनुल वाहन चला रहे थे । अपने पिता को जैनुल इलाज़ के लिए लखनऊ ले जा रहे थे । सेंगूर नदी के ऊपर मावर हाईवे पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी स्कार्पियो में हुए घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।
















Leave a Reply