• टैक्स बार एसोसिएसन द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
• अधिवक्ताओं द्वारा जी0एस0टी0 और आयकर में आ रही समस्या पर किया विचार विमर्श।
मैनपुरी। आज टैक्सबार एसोसिएसन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और जी0एस0टी0 और आयकर में आ रही समस्या पर विचार विमर्श किया गया। समारोह की अध्यक्षता एड0 अशोक कुमार गुप्ता द्वारा की गई। उत्तर प्रदेश टैक्सबार एसोशियशन के एगसीक्यूटिव मैम्बर एड0 राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने समस्त युवा अधिवक्ताओं को आसवाशन दिया कि विभागीय कार्यवाहियों से किसी भी अधिवक्ता का शोषण नही होने देंगे। सचिव एड0 पवन मिश्रा और सम्भागिय कोचैयरमैन अखिलेश गुप्ता ने कहा कि धारा 43B (H) से MSME व्यापारियों पर लागू नही बल्कि थोपी जा रही है। यदि उक्त धारा लागू हो जाती है। तो व्यापार में और जटिलतायें आयेंगी। एड0 विकास नन्दन कुलश्रेष्ठ और एड0 सूर्यकान्त मिश्रा ने कहा कि हाल ही में आ रही जी0एस0टी0 के धारा 61 और 73 के नोटिस से अधिवक्ताओ और व्यापारियों को घबराने की आवश्यकता नही है और धारा 61 और 73 का जबाव कैसे दे इस पर चर्चा की। एसोशियशन ने सूचना दी कि जिस प्रकार जी0एस0टी0 और आयकर की दिन प्रतिदिन जटिलतायें बढ़ती जा रही है उन्हें रोकने के लिये और उनका सामना करने के लिए पहली बार सी0ए0 (Chartered Accountant) और अधिवक्ता एक साथ आगे आये है। जिससे टैक्सेशन की समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके। समारोह में 40 से अधिक नये अधिवक्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की। समारोह में मुख्य रूप से एड0 रिन्कू गुप्ता, एड0 शिवम दुबे, एड0 राजेश पाल, एड0 अजय पाण्डेय, एड0 कन्हैया कुलश्रेष्ठ, एड0 रवि कुमार, एड0 विजय दुबे, एड0 सवनीश राजपूत, एड0 राहुल कुलश्रेष्ठ, एड0 अमित जौहरी, एड0 रोहित पाण्डेय, एड0 रोहित सक्सेना, एड0 रजत सक्सेना, एड0 अभिषेक यादव, एड0 अभिषेक पाण्डेय, एड0 विजय मिश्रा, एड0 पारस दुबे, एड0 ए0के0 दुबे, एड0 गौरव गुप्ता, एड0 अग्निवेश मिश्रा, एड0 प्रदीप मिश्रा, एड0 हिमालय राज प्रधान, एड0 आयूष पँवार, एड0 मुकुल रायजादा, एड0 मृदुल रायजादा, एड0 अंकित जौहरी, एड0 अजीत सक्सेना, एड0 अपूर्व जौहरी आदि सैकडों अधिवक्ता मौजूद रहें।