Advertisement

सोनभद्र -हिण्डालको प्राइमरी यूनिट-3 में एनुअल स्पोर्ट्स डे 2025-26 का भव्य आयोजन

हिण्डालको प्राइमरी यूनिट-3 में एनुअल स्पोर्ट्स डे 2025-26 का भव्य आयोजन |

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

सोनभद्र (रेणुकूट) :- हिण्डालको द्वारा संचालित हिण्डालको प्राइमरी स्कूल यूनिट-3 में दिनांक 8 नवंबर 2025 को वार्षिक खेल दिवस (Annual Sports Day 2025-26) बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ आकर्षक मार्च पास्ट के साथ हुआ, जिसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रांगण में वातावरण जोश और उमंग से भर गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिण्डालको मोरंजनालय के वेद प्रकाश और प्रमोद तिवारी तथा हिण्डालको ब्वायलर को-जनरेशन के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी रवि सिंह, नेविगेटिंग ऑफिसर प्रवीण श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेलों में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे दौड़, खो-खो, कबड्डी, साइकिल रेस आदि में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती तनुश्री दत्ता पॉल ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। कार्यक्रम में विद्यालय के टीचर विशेष उपस्थिति रही कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरा विद्यालय खेल भावना और उल्लास से सराबोर दिखाई दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!