*थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा आवेदक की फ्रॉड हुई ₹1,88,127/- (एक लाख अठ्ठासी हजार एक सौ सत्ताइस रुपये) की धनराशि वापस करायी गयी-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों की धनराशि की रिकवरी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना चोपन पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
अवगत कराना है कि आवेदक धीरज जायसवाल पुत्र नागेन्द्र जायसवाल निवासी अग्रवाल मार्केट, कस्बा चोपन, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्वयं को आरटीओ अधिकारी बताकर लाइसेंस बनवाने के नाम पर ₹5 का भुगतान करने हेतु एक लिंक भेजा गया। उक्त लिंक पर क्लिक करने के पश्चात् आवेदक के बैंक खाते से ₹1,89,500/- (एक लाख नवासी हजार पांच सौ रुपये) की धोखाधड़ी की गई। घटना की सूचना पर थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा आवेदक से आवश्यक जानकारी व ट्रांजैक्शन से संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर साइबर पुलिस पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन श्री कुमुद शेखर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई। टीम द्वारा NCRP पोर्टल का अवलोकन कर आवेदक की फ्रॉड हुई धनराशि को मेहसाणा (गुजरात), मोतिहारी (बिहार), दिल्ली, महाराष्ट्र, विशाखापत्तनम (आंध्रप्रदेश) तथा इन्दौर (मध्यप्रदेश) स्थित संबंधित बैंक खातों में होल्ड कराया गया। तत्पश्चात् NCRP पोर्टल से साक्ष्य संकलित कर संबंधित बैंक शाखाओं को ई-मेल के माध्यम से पत्राचार कर धनवापसी की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
*परिणामस्वरूप आवेदक की फ्रॉड हुई धनराशि में से ₹1,88,127/- (एक लाख अठ्ठासी हजार एक सौ सत्ताइस रुपये) को उसके मूल बैंक खाते में *आज दिनांक 08.11.2025 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार की उपस्थिति में सफलतापूर्वक वापस कराया गया।*
*आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं थाना चोपन की साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।*
*धनराशि वापस कराने वाली टीम –*
1️⃣ श्री कुमुद शेखर सिंह – प्रभारी निरीक्षक, थाना चोपन, सोनभद्र
2️⃣ का0 सुनील रावत – साइबर हेल्प डेस्क, थाना चोपन, सोनभद्र
*साइबर जागरूकता हेतु अपील –*
👉किसी भी प्रकार के कस्टमर केयर नंबर गूगल से सर्च न करें, केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
👉मोबाइल का GPS, Bluetooth, NFC, Hotspot, WiFi आवश्यकता पड़ने पर ही ऑन रखें।
👉 पब्लिक WiFi में ऑनलाइन शॉपिंग या बैंकिंग ट्रांजैक्शन न करें।
👉ध्यान दें – UPI पिन व QR कोड स्कैन केवल भुगतान करने के लिए होते हैं, न कि धनराशि प्राप्त करने के लिए।
👉किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
👉 यदि साइबर फ्रॉड की घटना घटित हो जाए तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें अथवा cybercrime.gov.in
पोर्टल पर लॉगिन कर शिकायत दर्ज करें।

















Leave a Reply