देवीपुर चौकी में ग्राम प्रधान व फौजी बेटे के साथ हुई मारपीट का मामला पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जिला संवाददाता विमल गुप्ता यूपी
जनपद कानपुर देहात
मोहम्मदपुर

सत्यार्थ न्यूज कानपुर देहात ।
माती मुख्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय कानपुर देहात तक पहुंचा ग्राम प्रधान व फौजी बेटे के साथ देवीपुर पुलिस चौकी में हुई मारपीट व गाली गलौज का एक मामला। ओमकार सिंह प्रधान ग्राम मोहम्मदपुर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात ने बताया कि मेरे गांव में खेतों में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया था जिसकी जानकारी शाम को मिली। गांव का जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं अपने फौजी बेटे के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत कर आपस में समझौता कराने का प्रयास कर रहा था। तभी पुलिस चौकी देवीपुर से शिव प्रसाद व सोनवीर कांस्टेबल दोनों लोग आए और दोनों लोग प्रधान सहित दोनों पक्षों को चौकी पहुंचने की जल्दी करने लगे । ग्राम प्रधान ओमकार सिंह ने आगे बताया कि मैंने आपस में दोनों पक्षों के मध्य समझौता किए जाने की बात कही लेकिन शिव प्रसाद व सोनवीर ने जिद की तुरंत उन्हें लेकर चौकी पहुंचने की । प्रशासन की बात मानकर जब देवीपुर चौकी पहुंचे तो चौकी के गेट पर पहुंचते ही चौकी इंचार्ज अभिषेक चौहान, शिव प्रसाद व सोनवीर ने मुझे और मेरे बेटे सुखबीर सिंह फौजी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

जिससे मुझे हाथ में चोट आई मारपीट में मेरे कपड़े फट दिए गए । यह घटना दिन बृहस्पतिवार समय लगभग शाम 7:00 बजे की है । इस पूरे मामले से पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को अवगत कराया गया। देवीपुर पुलिस चौकी में हुई पूरी घटना का संज्ञान लेकर ग्राम प्रधान ओमकार सिंह ने न्याय की मांग की है । सुखबीर सिंह फौजी ने बताया कि पांडे जी ने जांच कराकर उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष हरजीत सिंह यादव , संजय सचान सदस्य जिला पंचायत बरौर , ओमप्रकाश बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति मोहम्मदपुर अध्यक्ष , गुलाब सिंह बूथ सेक्टर अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी मलासा , प्रदीप सचान , राम प्रकाश ग्राम प्रधान , सुखबीर सिंह फौजी , सिपाही लाल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सेवा समिति मोहम्मदपुर सचिव आदि लोग मौके पर मौजूद रहे ।















Leave a Reply