टीकमगढ़ होस्टल में चोथी क्लास में पढ़ने बाली छात्रा को जहरीले सांप ने काटा
ईलाज के दौरान झांसी मेडिकल कॉलेज में बच्ची की मौत
टीकमगढ़ म प्र से कविन्द पटैरिया पत्रकार

टीकमगढ़ से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 11 साल की नाव्या को जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन उसको झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर आए, जहां पर इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद मां और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पूरा मामला पलेरा थाना क्षेत्र के पाली गांव का है।1 साल पहले कराया था एडमिशन 11 साल की नाव्या पलेरा के गुढ़ार गांव की रहने वाली थी। पिता प्रीतम दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं। नाव्या की मां संतोषी ने बताया- हमारे गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर पाली गांव में डेपोडिल पब्लिक स्कूल है, जो 5वीं कक्षा तक है। पिछले साल मैंने अपनी बेटी नाव्या और बेटा अंश का तीसरी कक्षा में एडमिशन कराया था। अब वे चौथी कक्षा में आ गए थे। दोनों स्कूल के हॉस्टल में ही रहते थे। हम लोग हफ्ता या 10 दिन में बच्चों से मिलने के लिए जाते थे। गुरुवार रात को खाना खाकर दोनों भाई-बहन हॉस्टल में कमरे के अंदर बेड पर सोए थे। उनके साथ 10 से 15 अन्य बच्चे भी सो रहे थे।सुबह 3 बजे फोन आया तो भागे मां संतोषी ने आगे बताया- शुक्रवार सुबह लगभग 3 बजे हॉस्टल से फोन आया कि बेटी नाव्या को जहरीले सांप ने काट लिया। हम लोग तुरंत पलेरा सीएचसी पहुंचे। बेटी बेसुध थी और उसके बाएं हाथ की अंगुली में दांतों के निशान बने थे। वहां से टीकमगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत नाजुक होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां पर इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई।



















Leave a Reply