रिपोर्टर मोहम्मद सेबू
सुलतानपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा अपराध एवं आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारीगण महोदय के कुशल निर्देश में की गयी कार्यवाही ।

थाना कोतवाली देहात
1. थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.11.2025 को मु0अ0सं0 425/25 धारा 137(2)/74 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त हर्ष कुमार पुत्र रामसरन निवासी ग्राम उतुरी थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 19 वर्ष को नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु भेजा गया ।
2. थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.11.2025 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 476 / 25 धारा 305 (a)/331(4)/ 317(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2) बी.एन.एस का सफल अनावरण करते हुए चोरी गये माल 20 पाउच सिग्नेचर, गुटका 10 पाउच, कमला पसंद गुटखा ,एक डिब्बी गोल्ड फ्लैक सिगरेट, वह एक पैकेट पूरा राजश्री गुटखा वह ₹500 नगद की बरामदगी करते हुए अभियुक्त निखिल शर्मा पुत्र महेश शर्मा नि0 सतेवर नरहरपुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 18 वर्ष को समय 11.05 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्र0 निरी0 श्री अखण्डदेव मिश्रा
2. उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार
3. हे0का0वीरेन्द्र मिश्रा
4. का0धीरज कुमार
















Leave a Reply