रिपोर्टर विवेक पाण्डेय
17/03/2024
लखीमपुर खीरी
गांजा तश्कर को पुलिस ने दबोचा, 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद
{ईसानगर खीरी}पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना ईसानगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.03.2024 को (1)बब्लू पुत्र बाबर उम्र करीब 25 वर्ष नि0ग्राम मितौला हसनपुर कटौली थाना ईसानगर जिला खीरी को नशीले पदार्थ 900 ग्राम गांजा के साथ हसनपुर कटौली से सरपतहा जाने वाली डामर रोड पर रपटा पुल के आगे तिराहा से गिरफ्तार किया अभियुक्त बब्लू उपरोक्त के विरुद्ध थाना ईसानगर पर मु0अ0सं0 093/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।।।