गंगेश कुमार पाण्डेय
31/10/2025
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“जनपद में रन फॉर यूनिटी दौड़ का हुआ आयोजन”

“सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के प्रधानमंत्री होते तो बांग्लादेश पाकिस्तान होता भारत का अभिन्न अंग”
शंकर गिरी –प्रदेश भाजपा मंत्री
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
यूपी के सुलतानपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह में भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यदि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत का अभिन्न अंग होते। गिरी ने कहा कि सरदार पटेल ही वह व्यक्ति थे जिनके कारण आज देश एकजुट है। उन्होंने कांग्रेस की दूरदर्शी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू जम्मू-कश्मीर रियासत का विलय नहीं करा पाए थे, जबकि गुजरात से आए सरदार पटेल ने एक रियासत को छोड़कर सभी रियासतों का भारत में विलय कराया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात के दूसरे लौह पुरुष बताते हुए कहा कि मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर कश्मीर का पूर्ण रूप से भारत में विलय सुनिश्चित किया। इससे पहले, भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, स्थानीय भाजपा विधायक विनोद सिंह, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी सहित वरिष्ठ नेताओं ने ‘रन फॉर यूनिटी’ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैश मनी क्रॉस कंट्री दौड़ में पुरुष प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51,000 रुपये, द्वितीय विजेता को 31,000 रुपये और तृतीय विजेता को 21,000 रुपये दिए गए। वहीं, महिला प्रतिभागियों को क्रमशः 31,000, 21,000 और 11,000 रुपये के पुरस्कार प्रदान किए गए।

इसके अतिरिक्त, स्कूली बच्चों द्वारा पदयात्रा भी निकाली गई। जिलेभर में यह दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। सरदार पटेल की मूर्ति से सुबह 7 बजे ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ शुरू हुई। यह दौड़ मेहमान होटल, पंत स्टेडियम, केएनआईसी स्कूल, एमजीएस चौराहा, पर्यावरण पार्क, दीवानी रोड, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, पंचरास्ता, दरियापुर, डाकखाना चौराहा मोनी मंदिर होते हुए बारात घर पर समाप्त हुई।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश















Leave a Reply