पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा पीजी कॉलेज में जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन
टीकमगढ़ म प्र से कविन्द पटैरिया पत्रकार की रिपोर्ट

*जिलेवासियों को साइबर क्राइम में त्वरित सहायता हेतु थानों में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क कर रही सराहनीय कार्य—
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई* के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में साइबर सेल टीकमगढ़ द्वारा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को शासकीय पी.जी. कॉलेज, टीकमगढ़ में एक साइबर जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के स्वरूप, तकनीकी विधियों और सुरक्षा उपायों के प्रति सजग बनाना था। कार्यक्रम में साइबर सेल के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को वर्तमान में प्रचलित ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड, यूपीआई स्कैम्स, फेक लिंक्स आदि के खतरों से अवगत कराया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका सतर्कता और सूचना की सुरक्षा है। उन्होंने विद्यार्थियों को संदिग्ध लिंक, अज्ञात कॉल या संदेशों से सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम पोर्टल की जानकारी विस्तार से देते हुए बताया कि इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से कोई भी व्यक्ति त्वरित रूप से शिकायत दर्ज कर सकता है।
कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और साइबर विशेषज्ञों से संवाद किया। साइबर टीम ने विद्यार्थियों को “थिंक बिफोर यू क्लिक” का संदेश देते हुए कहा कि डिजिटल दुनिया में जागरूक रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के द्वारा नवाचार स्वरूप साइबर क्राइम में त्वरित कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने हेतु सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जिसमें प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया जो आवेदकों की डिजिटल क्राइम से संबंधित समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं साथ ही क्षेत्र में आमजन को साइबर क्राइम से जागरूक भी कर रहे हैं ।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकों, स्टाफ सदस्यों एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर कार्यशाला में साइबर सेल से उप निरीक्षक मयंक नगाइच,प्रधान आरक्षक रहमान खान,आशीष विश्वकर्मा एवं कॉलेज स्टाफ से प्राचार्य डॉ. श्री के. सी. जैन, एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ. श्री मुकेश अहिरवार, डॉ. श्रीमती मंजू कुशवाह, डॉ. धनीराम अहिरवार, डॉ. राम मनोहर अहिरवार, डॉ. सौमित्र बनर्जी, डॉ. जितेन्द्र सिंह, डॉ. देशराज अहिरवार, डॉ. वी. एस. शाक्य, डॉ. राजेश सैनी शामिल हुए ।


















Leave a Reply