*नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन — नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में समन्वय एवं सतर्कता पर बल-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेशवर सिंह
Mo 9580757830

आज दिनांक 29 अक्टूबर, 2025 को पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद के पुलिस, पीएसी, अभिसूचना इकाई तथा अन्य विभागों एवं सीमावर्ती जनपदों से आए अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान नक्सली संचरण की गतिविधियों के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने, नियमित कॉम्बिंग एवं एरिया डॉमिनेशन संचालित करने तथा सभी एजेंसियों के मध्य समन्वय एवं संवाद को निरंतर बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। गोष्ठी में यह भी निर्देशित किया गया कि अभियान के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए, उनका हरसंभव निराकरण कराया जाए, एवं ग्रामीणों को यह जागरूक किया जाए कि वे किसी के बहकावे में न आएं तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासन को दें।
*इस अवसर पर*
* श्री विजय प्रताप यादव, उपसेनानायक, नक्सल कंटिजेंट चुर्क
* श्री दिनेश कुमार यादव, सहायक सेनानायक, नक्सल कंटिजेंट चुर्क
* श्री राणा प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक, जोनल नक्सल अभिसूचना इकाई सोनभद्र
* श्री लक्ष्मी यादव, स्थानीय अभिसूचना इकाई सोनभद्र
सहित जनपद के नक्सल प्रभावित थानों के प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी, पीएसी पोस्ट प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
*गोष्ठी का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के बीच बेहतर सूचना-साझाकरण, आपसी समन्वय एवं क्षेत्रीय सतर्कता को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा।*

















Leave a Reply