सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनन्त कुमार (9793626305)
युवा छठ पूजा समिति जामपानी महुआ टोला में छठ पूजा के शुभ अवसर पर पूरी रात हर्षोल्लास से मनाया गया छठ पूजा

सोनभद्र- (जामपानी) विकास खण्ड म्योरपुर के ग्राम पंचायत जामपानी (महुआ टोला) व आरंगपानी (झरइल टोला) श्री श्री 108 श्री बुढ़वा महादेव मंदीर में दोनों छठ घाटों पर श्रद्धालुओं के छठ गीतों व देवी जागरण से पूरी रात ढोल नगाड़ों के थाप से गुंजमान हो उठा पुरा पंडाल।

युवा छठ पूजा समिति जामपानी (महुआ टोला) के अध्यक्ष इंद्रदेव खरवार, कोषाध्यक्ष रमाशंकर खरवार, व्यस्थापाक सोहर लाल, विजय गोंड़ ठीकेदार, मान सिंह गोंड़, राम सुन्दर गोंड़ गिरधारी, संरक्षक ग्राम प्रधान आशा देवी पत्नी उदय कुमार जामपानी, व भूमिदान कर्ता श्री सोमारू साव एवं सभी ग्राम वासियों के सहयोग से महा छठ पर्व दिनांक 27/10/2025 दिन सोमवार को भारी बारिस होने के बाद भी कड़ी मेहनत व इन सभी के सहयोग से महा छठ पर्व व देवी जागरण को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग किया।


तथा व्रतियों ने सुर्य को अर्घ अर्पित करते हुए पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना की। छठ पर्व को मानने वाले भक्तों ने तीन दिन का उपवास पुरा करते हुए सभी श्रद्धालुओं ने सूर्य देव की स्तुति में लीन महिलाओं ने डूबते सूर्य को नमस्कार कर दूध, जल, और ठेकुआ सहित अन्य प्रसाद अर्पित कर अपने पूरे परिवार की सुख-समृधि की मन्नत मानते हुए महा छठ पर्व व्रत को पुरा किया।
















Leave a Reply