सोनभद्र में ‘एम्स’ एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हो – पवन कुमार सिंह एडवोकेट
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

सोनभद्र 23 अक्टूबर 2025 अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने मांग किया कि केन्द्र सरकार को सोनभद्र में भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एवं एक केंद्रीय सोन विश्वविद्यालय की स्थापना कराये जाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि सोनभद्र जनपद से सटे बिहार, झारखंड ,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश राज्य हैं यहां के आदिवासी, बनवासी एवं ग्रामीण अंचलों के पिछड़ेपन और उपरोक्त आबादी को ध्यान में रखते हुए भी एम्स जैसा चिकित्सा संस्थान की स्थापना जरूरी है क्योंकि नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में साल 2027 से पहले कोई डेट नहीं मिलेगी। यहां मरीजों के लिए ऑपरेशन थियेटर खाली नहीं है और न ही बेड मिल रहा है। इसलिए इस दिशा में सकारात्मक पहल कि आवश्यकता है । सोनभद्र से सटे जनपदों मूलतः पहाड़ी व आदिवासी क्षेत्र हैं जो कि लगभग सैकड़ों किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है । “एम्स”एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हो जाने से सोनभद्र तथा सोनभद्र से सटे प्रदेशों की जनता को महंगे इलाज एवं शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को एम्स में ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से सस्ते दामों में उपलब्ध होंगी। एवं उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध होगी और सोनभद्र के लोग मूलभूत चिकित्सा सेवाओं एवं शिक्षा से कोसों दूर हैं ऐसी स्थिति में सोनभद्र में एम्स एवं केंद्रीय सोन विश्वविद्यालय स्थापित किये जाने की ज्यादा जरूरत है। क्योंकि एम्स भारतवर्ष में कम खर्च पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाला अस्पतालों का एक समूह है ! इसलिए केंद्र सरकार से मांग किया है कि इस आदिवासी और पहाड़ों से अच्छा अधिक जनपद सोनभद्र में एक उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान एम्स और केंद्रीय सन विश्वविद्यालय की स्थापना अभिलंब किया जावे !















Leave a Reply