*“दीपों से जगमग गाँव – खुशियाँ बाँटती करमा पुलिस” *
* “दीप जलाएँ, खुशियाँ बाँटें — मिलकर मनाएँ सुरक्षित दीपावली!” *
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर आज दिनांक 20.10.2025 को प्रभारी निरीक्षक करमा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम टिकुरिया में पहुँचकर एक सामाजिक एवं सौहार्दपूर्ण पहल की गई।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा ग्राम के बच्चों को मिठाई, पटाखे, मोमबत्तियाँ एवं दीये वितरित किए गए, साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ दी गईं। बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला — सभी के चेहरों पर खुशी और उल्लास झलक रहा था। प्रभारी निरीक्षक ने इस अवसर पर ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा कि —
“दीपावली प्रेम, सौहार्द और एकता का पर्व है। हम सबको मिलजुलकर खुशियाँ बाँटनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह त्यौहार सभी के जीवन में प्रकाश और उम्मीद का संदेश लेकर आए।”
उन्होंने उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को सुरक्षित व पर्यावरण के अनुकूल दीपावली मनाने का संदेश भी दिया तथा लोगों से आग्रह किया कि वे अत्यधिक शोर या प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों से परहेज़ करें।















Leave a Reply