सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनन्त कुमार
दीपावली के शुभ अवसर पर आरंगपानी (छितवाटोला) भुखु पहाड़ पर मेला का आयोजन किया गया है

सोनभद्र-आरंगपानी(छितवाटोला)म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरंगपानी (छितवाटोला) भुखु पहाड़ पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर पर मेला का आयोजन किया जा रहा है। वहां पर एक प्राचीन मंदिर है। और वहां की मान्यता है कि जो भक्त जिस मनोकामना से मंदिर पर आता है। उसकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। वहां पर हजारों हजार श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आते हैं। वहां पर दिनाँक 19/10/2025 दिन रविवार को शाम से ही अखंड कीर्तन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तथा दिनांक 20/10/2025 को सुबह प्रसाद वितरण करते हुए दिनभर मेला का कार्यक्रम चलता रहेगा। इसकी जानकारी देते हुए मेला समिति के प्रबंधक संतोष कुमार ट्रेडर्स व राजू कुमार गुप्त जी ने दी।















Leave a Reply