गंगेश कुमार पाण्डेय
17/10/2025
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“मियागंज विस्फोट में पुलिस ने की सख्त कार्यवाही पिता व तीन बेटो समेत आठ पर मुकदमा हुआ दर्ज”

सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
सुलतानपुर में पटाखा विस्फोट के मामले में पिता व तीन पुत्रों समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
सुलतानपुर के मियागंज बाजार में बुधवार तड़के पटाखा विस्फोट के मामले में पुलिस ने पिता व तीन पुत्रों समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनके पास से करीब पांच क्विंटल पटाखे, 17 किलोग्राम बारूद व पटाखा बनाने के उपकरण मिलने का दावा पुलिस ने किया है।
मियागंज बाजार निवासी नजीर की पटाखा की दुकान में बुधवार भोर विस्फोट हो गया था। हादसे में नजीर अहमद सहित दो अन्य लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे और 12 लोग जख्मी हो गए थे। जांच में पता चला कि नजीर अहमद के दुकाननुमा मकान में उसके बेटे यासीन के पटाखे रखे थे।
जयसिंहपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक वैभव त्रिपाठी की तहरीर पर नजीर अहमद, उसके पुत्र अनीस, यासीन, नूर मोहम्मद व अनीस के पुत्र सोहेल के अलावा कौशर अली निवासी बरौंसा, अब्दुल हमीद निवासी गंगेव, अनूप केसरवानी निवासी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इसमें यासीन, अनीस के पुत्र सोहेल, अब्दुल हमीद निवासी गंगेव व कौशर अली निवासी बरौंसा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच क्विंटल पटाखे के अलावा एक तराजू, पटाखा बनाने की चरखा मशीन, 17 किलो बारूद, 19 किलो रद्दी अखबार, सूजा सहित अन्य उपकरण मिले हैं। बृहस्पतिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यासीन के खिलाफ विद्युत चोरी के मामले में पहले से एक केस दर्ज है। सीओ जयसिंहपुर राम कृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी पहलुओं पर अभी जांच चल रही है।
“लाइसेंस निरस्त करने की हुई थी संस्तुति”
13 अक्तूबर को जयसिंहपुर तहसीलदार मयंक मिश्र ने टीम के साथ यासीन का लाइसेंस सत्यापन किया था, जिसमें लाइसेंस जिस स्थल का बताकर लिया गया था, वहां बिक्री न करके बगियागांव चौराहे के दियरा रोड पर घनी आबादी और बाजार में दुकान चलती मिली थी। अग्निशमन संयंत्र भी नहीं लगे थे। एसडीएम प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति घटना के एक दिन पहले 14 अक्तूबर को डीएम से की गई थी, लेकिन 15 अक्तूबर को हादसा हो गया।
“लखनऊ के अमीनाबाद से लाते थे बारूद”
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी यासीन व कौसर अली के नाम से पटाखा बेचने का लाइसेंस हैं। जांच में पता चला कि दुकान का पता दिखाकर वह सभी कई स्थानों पर अवैध पटाखों का भंडारण करते थे। कौसर अली ने बताया कि वह लोग लखनऊ के अमीनाबाद से बारूद खरीदकर लाते थे।
“परिवार के सामने रहने-खाने का संकट”
बुधवार सुबह हुए हादसे के बाद नजीर के परिवार के लोगों के घर की छत छिन गई है। नजीर के परिवार की मुस्कान ने बताया कि खाने का राशन व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। इस वजह से उनके सामने भोजन का भी संकट खड़ा हो गया है। घर के लोगों ने किसी तरह से बाहर रात गुजारी।
डीएम को भेजी जाएगी रिपोर्ट
एसडीएम जयसिंहपुर प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि यासीन के पटाखा बिक्री का लाइसेंस निरस्त करने के लिए दोबारा रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है। मियागंज की घटना के बाद बृहस्पतिवार को क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर राम कृष्ण चतुर्वेदी के साथ कई दुकानों की जांच की गई। जांच में स्थायी व अस्थायी पटाखा बिक्री लाइसेंस की पड़ताल की गई।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
















Leave a Reply