Advertisement

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंदिर चोरी का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार चोरी गया माल बरामद

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंदिर चोरी का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार चोरी गया माल बरामद

शातिर चोरो द्वारा रैकी कर घटना को दिया गया था अंजाम

टीकमगढ़ म प्र से कविन्द पटैरिया पत्रकार

टीकमगढ़ पुलिस ने खरगापुर थाना क्षेत्र के पचेर गांव स्थित कुटी सरकार मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में छतरपुर जिले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद की है। 50-60 पीतल के घंटे सहित अन्य सामान हुए थे चोरी एसडीओपी राहुल ने पुलिस कंट्रोल रूम में बताया कि 12 अक्टूबर को पचेर निवासी सोनू तिवारी ने मंदिर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, कुटी सरकार धाम मंदिर से लगभग 50-60 पीतल के घंटे, इनवर्टर, बैटरी, एम्पलीफायर मशीन, साउंड सिस्टम, चांदी का मुकुट, तीन प्लास्टिक कुप्पे तेल और दानपेटी से 35 हजार रुपए नकद चोरी हुए थे। खरगापुर थाने में धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। चोरी में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा और एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरगापुर और चौकी प्रभारी देरी सहित एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी हुए माल की बरामदगी के निर्देश दिए गए थे।

मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपियों का पता लगाया गया। पुलिस ने राहुल अहिरवार (22, नया चंद्रपुरा, छतरपुर), पुष्पेंद्र उर्फ पुस्सु मिश्रा (24, सौंरा, छतरपुर), अरशद मंसूरी (28, संकट मोचन मोहल्ला, छतरपुर) और जितेंद्र उर्फ जीतू कुशवाहा (40, बाईपास रोड, छतरपुर) को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी छतरपुर जिले के निवासी हैं। मंदिर से चोरी किया गया सामान बरामद आरोपियों के कब्जे से मंदिर से चोरी किया गया लगभग 60 पीतल के घंटे, इनवर्टर, बैटरी, साउंड सिस्टम, एम्पली फायर मशीन, दो प्लास्टिक कुप्पे तेल, चांदी का मुकुट और 8,430 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, घटना में प्रयुक्त लाल रंग की अल्टो कार, कटर, लोहे की हथौड़ी और ग्राइंडर भी जब्त किए गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!