Advertisement

सोनभद्र – *गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत अपराध से अर्जित कुल ₹8,87,861/- मूल्य की संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई-*

 

 

*गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत अपराध से अर्जित कुल ₹8,87,861/- मूल्य की संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई-*

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे कठोर अभियान के क्रम में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।

 

थाना शाहगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 57/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त राजेश कश्यप पुत्र स्व0 शिवप्रसाद कश्यप निवासी राजपुर रोड, कस्बा शाहगंज, जनपद सोनभद्र व अभियुक्ता आशा देवी पत्नी सियाशंकर निवासी राजपुर रोड, कस्बा शाहगंज, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध अपराध से अर्जित धन से क्रय की गई संपत्ति का जब्तीकरण किया गया।

 

🔹अभियुक्त राजेश कश्यप के विरुद्ध जब्त संपत्ति —

 

1.मोटरसाइकिल आरटीआर अपाचे नं० UP64 AQ 9920, मूल्य ₹1,06,043/-

 

2.कार मारूति नं० UP64 AY 0408, मूल्य ₹6,36,818/-

 

🔹अभियुक्ता आशा देवी पत्नी सियाशंकर निवासी राजपुर रोड, कस्बा शाहगंज, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध जब्त संपत्ति —

 

3.बजाज ऑटो थ्री व्हीलर नं० UP64 AT 9449, मूल्य ₹1,45,000/-

 

इस प्रकार अभियुक्तगण की कुल ₹8,87,861/- मूल्य की संपत्ति को धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र के आदेशानुसार जब्त किया गया।

 

*जनपद पुलिस का यह अभियान आगे भी अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु सतत रूप से जारी रहेगा।*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!