रिपोर्टर मोहम्मद सेबू
स्वदेशी अपनाओ आत्मनिर्भर भारत बनाओ का नारा हुआ गूंजायमान

सुल्तानपुर। पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित “उत्तर प्रदेश ट्रेड शो – स्वदेशी मेला” में शुक्रवार को स्वदेशी जागरण मंच ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराते हुए “स्वदेशी अपनाओ – आत्मनिर्भर भारत बनाओ” का सशक्त संदेश दिया। मंच के कार्यकर्ताओं ने मेले में आए जनसामान्य के बीच स्वदेशी और विदेशी उत्पादों की पहचान से जुड़े जागरूकता पत्रक वितरित किए, जिससे लोगों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति रुझान और विश्वास बढ़ा।
इस अवसर पर गनपत सहाय पीजी कॉलेज के प्रबंधक एवं इसौली (187) विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडेय (बजरंगी) ने स्वदेशी वस्तुओं की सराहना करते हुए ₹1100 मूल्य की सामग्री खरीदी और मूंज की कुर्सियों का ऑर्डर भी दिया।
स्वदेशी जागरण मंच, सुल्तानपुर विभाग की यह उल्लेखनीय सहभागिता विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी, सह संयोजक राजीव तिवारी, जिला संरक्षक विजय प्रधान, जिला संयोजक आशीष तिवारी (एडवोकेट), जिला महिला प्रमुख, सुधा सिंह इसौली विधानसभा प्रमुख श्रवण शर्मा के नेतृत्व में हुई। मंच के कार्यकर्ताओं ने “स्वदेशी बनाम विदेशी” उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग न केवल देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाता है, बल्कि ग्रामीण कारीगरों और स्थानीय उद्यमियों को भी नई ऊर्जा प्रदान करता है।
इस अवसर पर प्रांत संयोजक डॉ. अखिलेश ने सुल्तानपुर टीम के इस जनजागरण अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि “स्वदेशी जागरण मंच का यह प्रयास आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सार्थक कदम है, जो जनभागीदारी से ही सफल होगा।”
दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त उद्योग, सुल्तानपुर ने भी नागरिकों से अपील की कि वे स्थानीय स्तर पर उत्पादित वस्तुओं की अधिक से अधिक खरीदारी करें, जिससे हस्तशिल्पियों और सूक्ष्म उद्यमों को प्रोत्साहन मिले और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो।
कार्यक्रम में सूर्या डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने भी प्रेरणादायक घोषणा की। उन्होंने दस हज़ार स्वदेशी-विदेशी वस्तुओं का पत्रक छपवाकर वितरित करने का संकल्प लिया और कहा कि “स्वदेशी जागरण मंच के हर अभियान में मैं पूर्ण सहयोग दूंगा।”
कार्यक्रम स्थल पर बाल कल्याण समिति सुल्तानपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट शिव मूर्ति पांडेय, अधिवक्ता आशीष द्विवेदी, सुरेंद्रनाथ दुबे, दीपक मिश्रा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के डॉ. रामजी गुप्ता, महामंत्री ओबीसी मोर्चा वीरेंद्र भार्गव, संगीता शुक्ला, अशोक लाल श्रीवास्तव, नवरंग सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह (धीरू) तथा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्वदेशी जागरण मंच के इस जनजागरण अभियान ने लोगों के मन में स्वदेशी उत्पादों के प्रति गर्व की भावना को पुनर्जीवित किया और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाया।

















Leave a Reply