गंगेश कुमार पाण्डेय
08/10/2025
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“भव्य दिव्य व अलौकिक, मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर, डीएम व कप्तान ने संभाली बागडोर, चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं का, किया सूक्ष्म गहन व व्यापक निरीक्षण“

सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर :
(सुलतानपुर) जनपद में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के अंतर्गत प्रतिमाओं के विसर्जन के अवसर पर आज जिलाधिकारी कुमार हर्ष एवं पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने प्रतिमा विसर्जन ड्यूटी में तैनात पुलिस बल की उपस्थिति, सतर्कता और यातायात व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने चौकी शाहगंज पहुंचकर स्थापित पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था देखी। उन्होंने अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत सीताकुंड घाट पर पहुंचकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने तैनात पुलिस बल, गोताखोर दल और प्रशासनिक टीम को निर्देशित किया कि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना न हो तथा शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखा जाए।
प्रशासन की मुस्तैदी से जिलेभर में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से विसर्जन कार्यक्रम चल रहा है।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश















Leave a Reply