Advertisement

सोनभद्र – *मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों को ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं लर्निंग लाइसेंस प्रदान — महिला आत्मनिर्भरता की दिशा में सोनभद्र पुलिस की सार्थक पहल-*

 

 

*मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों को ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं लर्निंग लाइसेंस प्रदान — महिला आत्मनिर्भरता की दिशा में सोनभद्र पुलिस की सार्थक पहल-*

 

*सोनभद्र पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाने की दिशा में एक और प्रभावशाली कदम बढ़ाया गया है-*

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ० चारू द्विवेदी (नोडल अधिकारी – मिशन शक्ति) के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों हेतु ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 08.10.2025 को तेज सिंह मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, सोनभद्र में आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण सत्र में जनपद की महिला पुलिसकर्मियों को दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।

यह कार्यक्रम सोनभद्र पुलिस की पहल पर परिवहन विभाग, सोनभद्र के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला पुलिसकर्मियों को तकनीकी रूप से दक्ष, आत्मनिर्भर एवं “मिशन शक्ति” की वास्तविक भावना से जोड़ना था, जिससे वे आपात स्थितियों, अभियानों तथा कानून-व्यवस्था ड्यूटी में अधिक सशक्त भूमिका निभा सकें।

 

*प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा —*

वाहन संचालन की बारीकियाँ, सड़क सुरक्षा के नियम, यातायात संकेतों की जानकारी, प्राथमिक यांत्रिक ज्ञान एवं सुरक्षित ड्राइविंग तकनीक पर विशेष अभ्यास कराया गया।

 

कार्यक्रम में कुल 30 महिला पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 22 महिला कर्मियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किया।

 

*🎙️ क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ० चारू द्विवेदी ने कहा –*

“महिला पुलिसकर्मियों को वाहन संचालन में दक्ष बनाना केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम नहीं, बल्कि ‘सुरक्षा से स्वावलंबन’ के लक्ष्य को साकार करने का प्रयास है। अब हमारी महिला कर्मी किसी भी ऑपरेशनल ड्यूटी या अभियान में अधिक सशक्त भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।”

 

*🎙️ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री राजेश्वर यादव ने कहा –*

“सोनभद्र पुलिस की यह पहल न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि मिशन शक्ति अभियान को ज़मीनी स्तर पर नई दिशा प्रदान करने वाली मिसाल है।”

 

*🔹 कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य-*

महिला पुलिसकर्मियों को तकनीकी दक्षता एवं आत्मनिर्भरता से जोड़ना।

“महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन” की भावना को मूर्त रूप देना।

पुलिस बल में महिलाओं की सक्रिय, सक्षम एवं आत्मविश्वासी भागीदारी को प्रोत्साहन देना।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!