सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनन्त कुमार
गोंडवाना महारानी दुर्गावती जी का जयंती गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के द्वारा मनाया गया

सोनभद्र-(दुम्हान) गोंडवाना महारानी दुर्गावती का जन्म 05 अक्टूबर 1524 को कलिंजर दुर्ग झांसी में हुआ था। उनके पिता का नाम कीर्ति बर्मन चंदेल सिंह और पति का नाम दलपत शाह था। उनके पुत्र का नाम वीर नारायण गोंड था। बचपन से ही महारानी दुर्गावती ने घुड़सवारी तलवारबाजी और तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उन्होंने 1550 से 1564 तक गोंडवाना पर सफलतापूर्वक शासन किया और अकबर की सेनाओं का वीरतापूर्वक सामना करते हुए उन्हें कई बार पराजित किया। इस क्रम मे जय बडा़ देव पेन ठाना स्थल बभनी ब्लॉक के मचबंधवा व दुद्धी ब्लॉक के दुम्हान ग्राम पंचायत में बहुत ही धूम धाम से महारानी दुर्गावती जी का जयंती मनाया गया। तथा इस मौके पर शिव कुमार आयाम, जीएसयू ब्लॉक अध्यक्ष दुध्दी, समाजसेवी ब्रम्ह सिंह पोयाम, देव कुमार आयाम, बी डी सी आयोध्या मरपची, संजय आयाम, उमाशंकर आयाम मान सिंह पोया, जीत सिंह उइके, देवधारी आयाम, तिलकधारी, विश्वनाथ आयाम, देवनारायण आयाम, विनय कुमार उइके, जीएसयू मीडिया प्रभारी दुध्दी रामशकल जी आयाम, इकाई अध्यक्ष संजय पची इत्यादि लोग मौजूद रहे।















Leave a Reply