सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनन्त कुमार
दुद्धी में लंकापति रावेन का पूजा अर्चना गोड़वाना स्टूडेंट यूनियन के द्वारा की गई

सोनभद्र-(दुद्धी) जिला सोनभद्र के दुद्धी नगर में लंकापति राजा रावेन की पुजा अर्चना गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन के द्वारा बड़ी धूम धाम से की गई। आज पुरे देश में दशहरा के दिन बुराई के प्रतीक रावेन का पुतला जलाया जाता है। लेकिन वहीं जिला सोनभद्र में आदिवासी इलाकों में रावेन एवं महिषासुर का पूजा अर्चना की जाती है। आदिवासी रावेन को अपना पूर्वज मानते हैं। 02 अक्टूबर 2025 को दशहरा के शुभ अवसर पर दुध्दी नगर पंचायत के अंतर्गत राजा रावेन कि गोगो पूजा अर्चना की गई।पूजा अर्चना करने वाले भक्त इस प्रकार हैं – समाजसेवी फौजदार सिंह परस्ते, शिव कुमार आयाम (पत्रकार), धर्माचार्य, रामाशंकर, आयाम, एडवोकेट, सुर्यानी सिंह, रामफल पोया क्षेत्र पंचायत सदस्य, अवध सिंह ओयमा, टिटू सिंह, ओमप्रकाश आयम, रामप्रताप आयाम, शिवानी सिंह, संघर्ष सिंह, सुरेंद्र ओयमा, आदि लोग मौजूद रहे।















Leave a Reply