श्रावस्ती में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री की रोकथाम के लिये अभियान में एक अभियुक्त गिरफ्तार।।।

उत्तर प्रदेश के ज़िला श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री की रोकथाम के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मल्हीपुर थानाध्यक्ष जयहरि मिश्रा ने पुलिस टीम व एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम ने इण्डो नेपाल बार्डर पर शनिवार को गश्त इस दौरान पिलर संख्या 643/2 के निकट ग्राम बेलरी में लौहर यादव पुत्र रामफेरन निवासी बेलरी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को 1 सफेद बोरी में कुछ सामान लाते देखा।

















Leave a Reply