रिपोर्टर*** परितोष अरोरा फिरोजाबाद
स्थान ** वार्ड नंबर 37 आर्य नगर का गांधी पार्क
पार्षद विजय शर्मा की मेहनत रंग लाई
जगमगा उठा गांधी पार्क
आज हम पहुंचे फिरोजाबाद के गांधी पार्क ,टहलने व्यायाम करने और फुरसत के लम्हे गुजारने के शहर के सबसे पसंदीदा पार्क , गांधी पार्क जहा सुबह शाम हर उम्र, हर मोहल्ले के लोग पहुंचते है, अचानक यह पार्क शाम को लाइट से जगमगा रहा था , हर कोई वहा लाइटिंग का आनंद लें रहा था ,तारीफ कर रहा था उस रोशनी में सेल्फी ले रहा था, फोटो खिंचवा रहा था,
हमारे संवाददाता परितोष अरोरा ने वहा के नजारे की लोगो से तारीफ करते सुना, वहा मौजूद लोगो से बातचीत की , वहा मौजूद गार्ड पद पर तैनात अरुण जी ने हमे बताया , यह लाइटिंग की पार्क की सुंदरता और बढ़ाने के लिए पेड़ पोधो पर मेयर कामिनी राठौर जी, वार्ड नंबर 37 के पार्षद विजय शर्मा जी और नगर आयुक्त जी के अथक प्रयास से संभव हुआ है , अभी तो शुरुआत है, संपूर्ण पार्क में लाइटिंग होने से पूरे प्रदेश के लोग पार्क को देखने और घूमने आयेंगे वहा हमारे संवाददाता परितोष अरोरा ने बच्चो से बातचीत की , बच्चे बहुत खुश थे खेल रहे थे
धन्यवाद