सफदर इसरार खान (बाबुल)
(रिपोर्टर)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“सीओ लंभुआ, अब्दुल सलाम खान का हुआ प्रमोशन,बनाए गए एसीपी प्रयागराज,लंभुआ की जनता ने भावभीनी बिदाई देकर जताया आभार“

सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
सीओ अब्दुस सलाम खान का प्रमोशन, बने एसीपी प्रयागराज, लम्भुआ की जनता ने भावभीनी विदाई देकर जताया सम्मान
लम्भुआ क्षेत्राधिकारी (सीओ) अब्दुस सलाम खान का प्रमोशन एसीपी प्रयागराज के पद पर कर दिया गया है। उनके स्थानांतरण की खबर मिलते ही लम्भुआ क्षेत्र में भावुक माहौल बन गया। जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों व पुलिस विभाग के साथियों ने उन्हें विदाई दी और उनके सादगीपूर्ण स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठ कार्यशैली व संवेदनशील दृष्टिकोण की सराहना की।

सीओ अब्दुस सलाम का कार्यकाल लम्भुआ में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने महिला सुरक्षा, साइबर अपराध रोकथाम और युवाओं में जागरूकता फैलाने जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए। अनुशासन और ईमानदारी को सर्वोपरि मानने वाले सीओ सलाम जनता के बीच भरोसे का प्रतीक बने।
विदाई के अवसर पर लोगों ने कहा कि उनका जाना लम्भुआ के लिए एक बड़ी कमी है, मगर यह गर्व की बात है कि प्रयागराज जैसे बड़े जिले को एक कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील अधिकारी मिला है।

सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं और यादों की बाढ़ उमड़ पड़ी। लम्भुआ वासियों ने प्रार्थना की कि उनकी नई तैनाती जनहित में उतनी ही प्रेरणादायक और सफल हो, जितनी उनकी छवि अब तक रही है।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश

















Leave a Reply