Advertisement

सोनभद्र-ग्राम पंचायत आरंगपानी में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता संपन्न

सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनन्त कुमार

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ग्राम पंचायत आरंगपानी में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता संपन्न

सोनभद्र- आरंगपानी (बरवाटोला) म्योरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत आरंगपानी (बरवाटोला) में विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी अखाड़ा समिति द्वारा क्षेत्रीय कुश्ती एवं दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हजारों हजार लोग शामिल हुए और सैकड़ो पहलवानों ने अपने कलाकार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जनक धारी गोड़ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के संयोजक एवं युवा समाजसेवी राजू गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष किया जाता है। और यहां पर दूर दराज के सैकड़ो पहलवान उपस्थित होकर के अपने कल का प्रदर्शन करते हैं, कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक राजू गुप्ता हरिप्रसाद सलबंधी, भगवान दास गुप्ता, रामपाल खरवार, रामबाबू खंजर, डॉ रविकांत पनिका, ग्राम प्रधान राजेंद्र लाल, ब्रह्मदेव प्रसाद, कुंज बिहारी, एडवोकेट संतोष कुमार, रामकेश सरुता, अनवर हुसैन, चरकू भास्कर रामरति पोया, गिरधर गोपाल, राम लखन गोड़ उत्कर्ष गुप्ता, संतोष कुमार शिक्षक आदि हजारों हजार लोग कार्यक्रम में शामिल हुए, फाइनल मुकाबला सोनू गुप्ता खजुरी और रामा यादव लोबन्द के बीच हुआ, जिसमें सोनू गुप्ता विजय हुए और उन्हें मुख्य अतिथि के हाथों नगद पुरस्कार के साथ सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि हमें खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, हार जीत तो लगा रहता है, इससे शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।, ग्रामीण क्षेत्रों में यह आयोजन एक सकारात्मक सोच उत्पन्न करता है। जिससे यहां के खिलाड़ी निकल करके प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!