Advertisement

सोनभद्र-दो माह से ट्रांसफार्मर खराब बिजली बाधित से उपभोक्ता परेसान

सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनन्त कुमार

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दो माह से ट्रांसफार्मर खराब बिजली बाधित से उपभोक्ता परेसान

सोनभद्रबलियरी विकास खण्ड म्योरपुर के ग्राम पंचायत बलियरी में करीब दो माह से ट्रांसफार्मर खराब होने से उपभोक्ताओं को बिजली, पानी, पढ़ाई, लिखाई, व अन्य काफी दिक्कत की सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली न होने से पढ़ने वाले बच्चों की भविष्य अंधेरो की ओर जा रही है। तथा गांव का भी विकास अंधेरे की ओर चलता जा रहा है। कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिजली संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत भी किया। लेकिन अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पा रहा है। व किसी प्रकार बिजली विभाग द्वारा निस्तारित भी नहीं किया गया है। शिकायत करने वाले उपभोक्ता इस प्रकार हैं – रामपाल कनेक्शन नं. 4187916437, रेनु पत्नी रूपेश कुमार, गप्पू, हृदय नारायण, राम अवतार, धर्मीलाल, राकेश, किसान सिंह, रामलोचन, रामनारायन, आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!