बरेली आज दिनांक 16/03/24 को बरेली कॉलेज बरेली की छात्रा इकाई द्वितीय के सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत माता सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण करके की गई । उसके बाद स्वयं सेविकाओं ने लक्ष्य गीत गया ।
शिविर के प्रथम सत्र में अनेकों स्वयं सेविकाओं ने फायरलेस कुकिंग कंपटीशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें फ्रूट्चाट, भेलपुरी, केक, रोज़ डिलाइट, वेज सेंडविच, गोल गप्पे, फ्रूट्स पंच आदि अनेकों स्वादिष्ट व्यंजन बनाए ।
व्यंजनों का निरीक्षण स्वयं कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 ओपी राय सर, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कोमल मित्तल, डा0 प्रतिभा शर्मा, डा0 अजिता सिंह तिवारी डा0 सारा बसु, डा0 अमिता गुप्ता आदि ने किया और स्वयंसेविकाओ को उनकी कोशिशें के लिए सराहा तथा उत्साहवर्धन किया ।
शिविर के दूसरे सत्र में विषय विशेषज्ञ के रूप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बीसलपुर, पीलीभीत के सहायक आचार्य डॉ तनय माईकल शाह ने महिला आरक्षण बिल पर चर्चा की और छात्राओं को बिल के बारे में विस्तार से बताया। राजकीय अस्पताल की डॉ शुचिता गंगवार ने महिला स्वास्थ्य विषय पर चर्चा । उन्होंने सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों के करण और निवारण के बारे बताया। दोनों ही विषय विशेषज्ञों को उनके वक्तव्यों के लिए एन एस एस तालियों के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ कोमल मित्तल ने छात्राओं को कल के शिविर आयोजन संबंधी दिशा निर्देश दिए।
Leave a Reply