जिला संवाददाता विमल गुप्ता यूपी
जनपद कानपुर देहात
अकबरपुर
मां पान कुमारी ने 112 नम्बर व पुलिस पर लगाये कई गंभीर आरोप न्याय की लगाई गुहार

सत्यार्थ न्यूज कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग लखनऊ उत्तर प्रदेश को लिखा शिकायती प्रार्थना पत्र । पान कुमारी के पुत्र के साथ गांव के सवर्ण जाति के व्यक्तियों द्वारा जाति सूचक गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने का प्रयास करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया है। पानकुमारी पत्नी स्वर्गीय कुंवर बहादुर निवासिनी ग्राम पतारी थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात की अनुसूचित जाति की महिला है पान कुमारी ने बताया कि उनका अपाहिज पुत्र नरेंद्र गांव के बाहर बाल काटने की छोटी सी दुकान किए है जिसमें दिनांक 26.7.2025 को शाम समय करीब 3:00 बजे अपनी दुकान में बाल काट रहा था तभी गांव के सुशील कुमार दीक्षित पुत्र स्वर्गीय श्री नारायण दीक्षित पुत्र स्वर्गीय विनोद दीक्षित दुकान पर आए थे।

और नरेन्द्र से बाल काटने को कहा तो नरेन्द्र ने उधारी के रुपए मांगे तो उक्त लोगों ने रुपए देने से इनकार कर दिया और कहा कि तू मेरे बाल काट पहले तब रुपए देंगे। नरेन्द्र ने बाल काटने से मना कर दिया तो दोनों ने गुस्से में आकर जाति सूचक शब्द साले चमार तेरी इतनी हिम्मत मेरे बाल काटने से मना करें तथा मां बहन की गालियां देकर लात घुसो से मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दी । 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया पुलिस मौके पर आई और उल्टा ही नरेंद्र को बुरी तरह से मारा पीटा तथा दोनों पुलिस कर्मियों ने पीड़ित नरेंद्र का सिर पकड़ कर दीवार में पटक दिया जिससे उसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई। मारते-मारते थाने ले गए जहां पर एक रात बंद कर विपक्षी को बुलवाकर सादे पेपरों पर हस्ताक्षर कर छोड़ने का आरोप लगाया है। दिनांक 27 825 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाने में दिया । पुलिस द्वारा विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया । और न ही मेडिकल कराया गया । पुलिस द्वारा मेडिकल कराने हेतु सरकारी जिला अस्पताल अकबरपुर में भर्ती कराया गया ।
परंतु हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर द्वारा कानपुर नगर रिफर कर दिया गया । जहां पर हालत सुधार न होने के कारण प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है नरेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है ।
















Leave a Reply