रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
“आचार संहिता लगने से तहसीलदार ने नगर पंचायत के सहयोग से उतरवाए होर्डिंग “
मैनपुरी देश में चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव के तिथियों की घोषणा होते ही सभी अधिकारी कर्मचारी सक्रिय हो गए हैं जिला मैनपुरी की तहसील घिरोर के तहसीलदार रवीश कुमार, कानून गो शैलेन्द्र मिश्रा,नगर पंचायत घिरोर के कर्मचारी थाना प्रभारी बी एस भाटी घिरोर ने कस्बा घिरोर में नगर पंचायत घिरोर के कर्मचारियों के साथ घिरोर में लगे राजनीतिक होर्डिंग बैनरों को उतरवाया गया इस मौके पर उपनिरीक्षक राकेश दीक्षित,अतीक अहमद, रामू चौहान, बिप्लब जैन, निशुल्क दीक्षित, सुरेंद्र सिंह यादव, जतिन,कायम सिंह, रामभरोसे, सर्वेश कुमार, आदि मौजूद थे तहसीलदार रवीश कुमार व थाना प्रभारी बी एस भाटी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोई भी व्यक्ति बगैर परमीशन के होर्डिं बैनर पोस्टर नहीं लगायेगा अगर कोई भी व्यक्ति बगैर परमीशन के होर्डिं बैनर पोस्टर लगाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मौके काफी संख्या में पुलिस बल व नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे