अवैध रेत उत्खनन का खेल: परतापुर पुलिया के नीचे 10-12 टैक्टरो से कन्हान नदी में दिनदहाड़े रेत खनन
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुर्णा मध्य प्रदेश

पांढुरना – सौसर नगर में अवैध रेत उत्खनन का मामला सामने आया है, जहां परतापुर पुलिया के नीचे 10-12 टैक्टरो से कन्हान नदी में दिनदहाड़े रेत खनन किया जा रहा है। आरोप है कि रेत ठेकेदार के बेरडी रोड पर स्थापित नाके पर फर्जी तरीके से रायल्टी वसुली की जा रही है।
बिना नंबर के टैक्टरो की आवाजाही

दिन-रात बिना नंबर के रेत भरे टैक्टरो की आवाजाही चालू रहती है, जिससे लगता है कि इस अवैध रेत परिवहन में रेत ठेकेदार व जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन का आशीर्वाद प्राप्त है।
एनजीटी और सरकार के आदेश का उल्लंघन
वर्षा ऋतु को देखते हुए 1 जून से नदियों से रेत खनन पर एनजीटी और मध्यप्रदेश सरकार ने रोक लगाई है, लेकिन अवैध रेत माफिया खुलेआम इस आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं।

भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश अभियान संघठन ने की कार्रवाई की मांग
आज भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश अभियान संघठन के सदस्यों ने उत्खनन स्थल पर पहुंचकर अवैध रेत उत्खनन की पोल खोली। सदस्यों में पंकज ठाकरे, दिनेश लाडसे, कैलाश ठाकरे, गजानन कोचे, अमन मालवीय आदि उपस्थित थे।


















Leave a Reply