रिपोर्टर मोहम्मद सेबू सुल्तानपुर
विकासखंड बल्दीराय के विभागीय संलिप्तता से , बड़े घोटाले पर शिकायत का आरोप ?…

बल्दीराय तहसील क्षेत्र की ग्रामसभा सिंघनी में ग्रामप्रधान पर बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को शपथपत्र देकर गंभीर अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाया है। उनका कहना है कि ग्रामप्रधान ने आयु प्रमाणपत्रों में हेराफेरी कर आयु अयोग्यता छुपाई और गलत तरीके से प्रधानपद हासिल किया।
👉फर्जी जॉब कार्ड से लाखों की बंदरबांट, शौचालय-आंगनबाड़ी मरम्मत में भी हेराफेरी
*****
शिकायतकर्ता के अनुसार ग्रामप्रधान ने अपने दो नाबालिग सगे भाइयों सुभाष एवं अभिषेक को जॉब कार्ड में बालिग दर्शाकर करीब ₹2.93 लाख का फर्जी आहरण कर लिया। हाल ही में बने प्रा० वि० सिंघनी परिसर के आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत के नाम पर ₹2.48 लाख, और सामुदायिक शौचालय की मरम्मत के नाम पर ₹1.41 लाख की धनराशि निकाल ली गई। इन कार्यों में जमीनी हकीकत और कागजों पर दिखाए गए खर्च में भारी अंतर पाया गया है।

* 👉ग्राम प्रधान विकास यादव की ग्रामसभा के विकासकार्यों की बिंदु दर बिंदु यदि निष्पक्ष जांच की जाय तो विकास के सत्यता की पोल ग्रामीणों के सामने आ जाएगी । उस भयावह भ्रष्टाचार की कहानी सामने आएगी जो ग्रामीणों तथा सरकार के मंशा और मनन को एक भ्रष्टाचारी प्रधान और संलिप्त जिम्मेदारों ने निरंकुशता का खुला प्रदर्शन करते हुए ,धूल धूसरित करते हुए चुनौती देने का असफल प्रयास किया है।

👉जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की गुहार, ग्रामप्रधान पर करोड़ों के घोटाले का आरोप ?…
*****
ग्रामसभा में नाली, खड़ंजा और चबूतरा निर्माण कार्यों में भी मानकों की अनदेखी और सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने सभी दस्तावेज और प्रमाण जिलाधिकारी को सौंपते हुए मांग की है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि ग्रामसभा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके।
















Leave a Reply