सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनन्त कुमार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ग्राम जामपानी में डोल रखा गया

सोनभद्र-(जामपानी)विकास खण्ड म्योरपुर के ग्राम पंचायत जामपानी प्राथमिक विद्यालय सरतान टोला में दिनांक 16/08/2025 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर धूम-धाम, हर्षोल्लास से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।

और विधि-विधान से पूजा पाठ कराने के बाद दिनांक 17/08/2025 को श्री कृष्ण जी की धूम-धाम से शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा के साथ साथ शाम के समय विसर्जित भी किया गया।

विसर्जित करने वालों की उपस्थिति इस प्रकार है-पन्नालाल सरूता, कामेश्वर प्रसाद, रमाशंकर (लाइनमैन) सोहर लाल (प्रधानाचार्य मां शारदा शिशु विद्या मंदिर), दिलवर सिंह, रामसुंदर सरूता, शिवमूरत, रामस्वारथ, सुरेंद्र टेकाम, मानसिंह, और सभी ग्राम वासी।
















Leave a Reply