श्रावस्ती
ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
लोकसभा इलेक्शन 2024:चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा कर दी। इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए सभी सातों चरणों में मतदान कराया जाएगा। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। गौरतलब है कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को खत्म होने वाला है।
वहीं, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा। 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
सात चरणों में होगी वोटिंग
पहला चरण- 19 अप्रैल (102 सीटें)
दूसरा चरण- 26 अप्रैल (89 सीटें)
तीसरा चरण- 7 मई (94 सीटें)
चौथा चरण- 13 मई (96 सीटें)
पाचवां चरण – 20 मई (49 सीटें)
छठा चरण- 25 मई (57 सीटें)
सातवां चरण – 1 जून (57 सीटें)
19 अप्रैल को यूपी की 8 सीटों पर चुनाव
सहारनपुर
कैराना
पीलीभीत
रामपुर
मुजफ्फरनगर
नगीना
बिजनौर
मुरादाबाद
यूपी में दूसरा चरण: 26 अप्रैल को 8 सीट पर चुनाव
अमरोहा
मेरठ
बागपत
गाजियाबाद
गौतमबुद्ध नगर
बुलंदशहर
अलीगढ़
मथुरा
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रहेगी। किसी भी हाल में फेक न्यूज नहीं फैलाने की हिदायत। आगे कहा कि धन-बल का दुरुपयोग किसी भी हाल में नहीं करने दिया जाएगा। सुरक्षाकर्मियों को इस बात की सख्त हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है।


















Leave a Reply