रिपोर्टर अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज
वाराणसी
16.03.2024
Vaccination program अब निजी अस्पतालों को भी यू विन पोर्टल पर अपलोड करना होगा टीकाकरण का ब्योरा, पहले सरकारी अस्पतालों में ही लागू थी व्यवस्था
वाराणसी में अब निजी अस्पतालों को भी टीकाकरण का पूरा ब्योरा यू-बिन पोर्टल पर अपलोड करना होगा। प्रसव कराने वाली महिलाओं, जन्म लेने वाले बच्चे को कौन सा टीका कब लगा, कौन सा आगे लगना है, इसका पूरा ब्योरा यू विन पोर्टल पर अपलोड करनना होगा। इससे टीकाकरण की सही जानकारी मिलेगी और कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहेगा। पहले यह व्यवस्था सिर्फ सरकारी अस्पतालों में लागू थी। कोरोना काल में कोविन पोर्टल की तरह अब यू विन पोर्टल के जरिये टीकाकरण हो रहा है। यह पहल काफी मददगार साबित हो रही है। पहले यह व्यवस्था सिर्फ सरकारी अस्पतालों में लागू थी। इसे अब निजी अस्पतालों में लागू किया गया है। बच्चों का टीककरण करने वाले निजी अस्पतालों को भी टीकाकरण की पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। बच्चे को जन्म के तुरंत बाद टीका लग जाएगा। उसे कार्ड भी मिल जाएगा। इसमें मातृत्व सुरक्षा कार्ड की तरह टीकाकरण की पूरी जानकारी दी जाएगी।
Leave a Reply