सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय रेल्वे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से भेंट कर छिंदवाड़ा-पांडुरना जिले के लिये रेल्वे के विकास से सम्बंधित विभिन्न सुविधाओं की माँग की
ब्यूरो चीफ धनंजय जोशी
जिला पांढुर्णा मध्य प्रदेश

सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेट कर संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास से संबंधित विभिन्न सुविधाओं की मांग की है,
1.नागपुर से पांडुरना,इटारसी ,खंडवा होते हुये भुसावल तक चलने वाली “दादाधाम एक्सप्रेस” फिर प्रारंभ की जाये
2.छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन में पीट लाइन डाली जाये
3.नागपुर से छिंदवाड़ा तक पटरी का दोहरीकरण किया जाये
4.छिंदवाडा से नरसिंहपुर होते हुये सागर नई रेल्वे लाइन बिछाया जाये
5.पाण्ढुर्णा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व अंडमान एक्सप्रेस, चेन्नई एक्सप्रेस, दानापुर एक्सप्रेस ,गोरखपुर एक्सप्रेस, राप्तीसागर एक्सप्रेस एवं अन्य ट्रेनों के स्टापेज थे जिन्हें बंद कर दिया गया था किन्तु पुनः प्रारंभ नहीं किया गया है। कृपया स्टापेज पूर्ववत प्रारंभ किया जाए।
6.ठिसगोरा कोयला खदान में बीजी साईडिंग परासिया से ठिसगोरा तक कोयला परिवहन के लिये रेलवे लाईन बिछाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। इसमें रेलवे के अधिकारियों द्वारा सर्वे इत्यादि किया गया है। इसे जल्द स्वीकृति दी जाये ।
7. छिंदवाड़ा से देश के महानगरों को जोड़ने वाली नई रेल प्रारंभ की जावे ।
8.पातालकोट एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 20423 एवं 20424 में भोजन यान (पेन्ट्र कार) लगवाने के संबंध में अनुरोध किया ।
इस अवसर पर साथी भोपाल सांसद श्री आलोक शर्मा ,खँड़वा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल एवं नर्मदापुरम सांसद श्री दर्शन सिंह जी उपस्थित थे

















Leave a Reply