शिव महापुराण पंचम दिवस पर हुआ कथा का आयोजन
ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर

तिलस्वां – महादेव ऊपरमाल परिक्षेत्र में सावन महोत्सव में आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा के पंचम दिवस पर कथाव्यास गौवत्स पं विष्णुश्री कृष्णतनय जी महाराज ने अपने वक्तव्य में बताया कि महादेव से संसार के लोगों को सीख लेनी चाहिए कि जीवन में हृदय राम को धारण करें काम को नहीं क्योंकि काम का स्वरूप आशा,तृष्णा,इच्छा का जागृतीकरण होता है और जीव मोह में उलझा रहता है।
कल होगा नौका विहार का मनोरथ भजन भाव प्रवाहक दिनेश जी भट्ट प्रस्तुति देंगे।



















Leave a Reply