सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनन्त कुमार
सड़क पर जल जमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सोनभद्र – (आरंगपानी) म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरंगपानी छितवा टोला मोड़ पर पी.डब्लू.डी.से बने सड़क पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे राहगीरों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। और बीच-बीच में एक्सीडेंट भी हो जा रहा है। बरसात के मौसम में यहां तीन फीट पानी जम जाता है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत होती है। युवा समाज सेवी एवं भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी राजू गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जिसमें मुख्य रूप से आदिवासी सहयोग समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद सलबंधी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामपाल खरवार, रामकेश सरुता, भगवती सिंह, वार्ड सदस्य लालचंद यादव, देवनारायण गोड़, बिहारी लाल पनिका, सुनिल पनिका, राम छब्बीस, जंगलाल गोड़ आदि दर्जनों ग्रामीणों ने पानी में खड़ा होकर के प्रदर्शन किया और सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस सड़क को अच्छी तरह से बना करके ग्रामीणों को सुविधा दिया जाए। जिससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत ना हो।

















Leave a Reply