Advertisement

निराश्रित गो वंश से परेशान होकर गांव वालों ने गौशाला का गेट तोड़कर अंदर छोड़ आय

निराश्रित गो वंश से परेशान होकर गांव वालों ने गौशाला का गेट तोड़कर अंदर छोड़ आय

सत्यार्थ न्यू संवाददाता

सुसनेर नगर में विश्व की सबसे बड़ी गौशाला संचालित हो रही है जिस में उसकी क्षमता से भी अधिक गोवंश रख रखे हैं फिर भी लोगों को यह लगता है कि गौशाला वाले गो वंश को नहीं ले रहे हैं इसके लिए गांव वालों ने निराश्रित गोवंश को गौशाला का गेट तोड़कर अंदर छोड़ आए जिससे गौशाला संचालक ने सुसनेर पुलिस थाना केसर बाई राजपूत को अपना एक आवेदन के रूप में दिया जिसमें कई लोगों के नाम भी उसमें शामिल है जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारे गौशाला का गेट तोड़कर गोवंश को जबरन से अंदर छोड़ आए हैं उपरोक्त विषय में निवेदन है कि श्री कामधेनु गो अभयारण्य सालरिया तह. सुसनेर, जिला आगर मालवा में 5000 गावश की क्षमता है लेकिन वर्तमान में 7000 से अधिक गोवंश यहां विराजित है, परन्तु माग्यिा ग्राम के नारायणासिंह, नफानसिंह, बनेसिंह, नेपालसिह, हरिराम, लखन सहित 50-60 लोग आज प्रातः 10 बजे के लगभग 100 गोवंश को गाअभयारण्य के मुख्य द्वार को तोडकर वहां सुरक्षा कर रहे है सुरक्षा प्रहरी के साथ गाली गलोच कर गोअभयारण्य के अन्दर गाडी फसल को चराते हुए अभयारण्य में बने गोष्ठो में जबरदस्ती अन्दर घुसाकर भाग गये है। विगन 25 जुलाई 2025 को गालाग्या गाम पंचायत के सरपंच के पुत्र व सहायक सचिव गोपाल पुत्र जुजार सिंह अपने साथ तुफार्नासंह, बनेसिंह नपालसिह, हरिराम लखन आदि लगभग 25 30 लोगो को गोअभयारण्य में गोवंश रखने के लिए आये थे लेकिन मेने उनम निवेदन किया कि अभयारण्य में वर्तमान में 7000 से अधिक गोवंश है और जिला कलेक्टर महोदय आगर ने यहां पर गावश लेने के लिए स्पष्ट मना किया हुआ है, इसलिए आप लोग एस.डी.एम. सुसनेर एवं जिला कलेक्टर आगर के माध्यम म आदेश करवाकर ले आईए, लेकिन वे लोग कार्यालय पर गाली गलोच कर धमाकाकर गये कि हम जबरदस्ती गायो को दर लेकर आयेगें जिसकी सुचना मैने तुरन्त एस.डी.एम. साहब सुसनेर को फोन के माध्यम से कर दी थी, परन्तु आज नांग्या गाम के उपरोक्त नामीत व्यक्ति 50-60 लोगो को साथ लेकर लगभग 100 गोवंश अभयारण्य के अन्दर छोडकर जाग गये है साथ ही ग्वालो एवं मेरे साथ गाली गलोच एवं मारपीठ की धमकी देकर गये है कि एक बार तुम लोग मालग्यिा आकर दिखाना ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि सालरिया गाम के लोगो द्वारा जबरदस्ती हमारे साथ गाली गलोच एवं मारपीट की स्थिति पंदा कर जबरन गोवंश घुसाकर गये है उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करावें साथ ही इन लोगो म अभयारण्य में कार्य कर रहे ग्वालो एवं अन्य कर्मीयों की सुरक्षा की व्यवस्था की जावें ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो सके

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!