दिनांकः15.03.2024,
क्षेत्र-वाजीदपुर तिराहे
जौनपुर,श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी व श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जौनपुर शहर क्षेत्र में 10 प्रमुख चौराहों व तिराहों पर स्थापित सी0सी0टी0बी0 कैमरो के लिये स्थापित नियंक्षण कक्ष यातायात पुलिस लाइन जौनपुर का व वाजीदपुर तिराहे पर नव निर्मित यातायात नियंत्रण पुलिस बुथ का किया गया लोकार्पण।।
श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी श्री पीयूष मोर्डिया व पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा के द्वारा जौनपुर शहर क्षेत्र में 10 प्रमुख चौराहों व तिराहों ( 1.वाजीदपुर, 2. पचहटिया तिराहा,3. नईगंज तिराहा, 4. कलिचाबाद तिराहा, 5. सद्भभावना तिराहा, 6. सुतरहट्टी तिराहा, 7. सिविल लाइन, 8. कचगाँव तिराहा, 9. अशोक टाकीज तिराहा, 10. कोतवाली तिराहा ) पर स्थापित सी0सी0टी0बी0 कैमरो के लिये स्थापित 01 सर्वर/वर्कस्टेशन नियंक्षण कक्ष यातायात पुलिस लाइन जौनपुर का लोकार्पण किया गया ।
साथ ही वाजीदपुर तिराहे पर नव निर्मित यातायात नियंत्रण पुलिस बुथ का भी लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री देवेश सिंह, व यातायात प्रभारी जी0डी0 शुक्ला व जनपद के सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहें।
” जौनपुर से जिला ब्यूरो प्रमुख अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट “