भक्तों ने कलेसर मोक्ष धाम शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया
रिपोर्टर विनय कुमार गिरी जिला गोरखपुर

स्थान मोक्ष धाम आज सावन के महीने में सभी भक्तों ने कलेसर मोक्ष धाम शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया और भगवान शंकर जी से पूरे देशवासियों के सुखचैन के लिए प्रार्थना किया हर हर बम बम का नारा लगाया अब भगवान शिव की मूर्ति जो है इंडिया ग्लूकोस लिमिटेड द्वारा स्थापित किया हुआ है यहां बगल में ही बस मनोहर राप्ती नदी बहती है जहां पर सभी भक्तगणों ने स्नान किया और स्नान करके शंकर जी को जलाभिषेक किया
















Leave a Reply