ग्राम पंचायत गिरधरपुर में मनरेगा घोटाला! सीसी रोड वर्षों बाद भी अधूरा, ग्रामीणों में आक्रोश
रिपोर्टर विनय कुमार गिरी जिला गोरखपुर

गोरखपुर जिले की बांसगांव तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरधरपुर में मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2022-23 में प्राथमिक विद्यालय से अनिल यादव के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। योजना का लोकार्पण भी किया गया और शिलापट्ट पर इसे पूर्ण रूप में दर्शाया गया, लेकिन आज वर्ष 2025 में भी यह कार्य अधूरा पड़ा है। निर्माण कार्य केवल आधी दूरी तक ही किया गया है। शेष भाग गड्ढों और गंदे पानी से भरा हुआ है, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। गांव के रास्ते बाधित हैं और लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अधूरे निर्माण के कारण बारिश के मौसम में पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सचिव आनंद यादव और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से इस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। शिलापट्ट पर कार्य को पूर्ण दिखाया गया जबकि वास्तविकता में सड़क का आधा हिस्सा भी नहीं बना। इतना ही नहीं, जिस नाले का निर्माण सीसी रोड के साथ कराया गया, उसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इससे गंदा पानी वहीं रुक जाता है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।

















Leave a Reply