Advertisement

 हिंदू राष्ट्र में हिंदू महिला की घर और जमीन जायदाद पर मुस्लिमों का कब्जा इंसाफ के लिए 24 सालों दर-दर भटक रही हिंदू महिला

संवाददाता धनंजय सिंह जनई

 हिंदू राष्ट्र में हिंदू महिला की घर और जमीन जायदाद पर मुस्लिमों का कब्जा इंसाफ के लिए 24 सालों दर-दर भटक रही हिंदू महिला

तिलोई/ अमेठी
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी बाबा उत्तर प्रदेश में राम राज्य और हिंदू राष्ट्र का दावा करते हैं वहीं इस हिंदू राष्ट्र में आज हिंदू महिला का पूरा परिवार खतरे में है मुस्लिम परिवार ने महिला की जमीन और घर पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है इंसाफ के लिए महिला ने न्यायालय में मुकदमा लड़ा मुकदमा जीत भी गई उसके बावजूद भी तहसील तिलोई के प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्जा अभी तक नहीं दिलाया इस संबंध में जब महिला से बात किया गया तो महिला ने बताया कि मैं पिछले 24 साल से मुकदमा लड़ रही थी हमारी दो बीघा गाटा संख्या 1727ख जमीन है जिस पर मोहम्मद शरीफ पुत्र सरफ राज ने जबरदस्ती कब्जा कर रखा है खेत के पास जाने पर जाति सूचक गालियां देते हुए कहते हैं यहां से भाग जाओ नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को गोली से मार देंगे इस संबंध में महिला ने बताया कि पुलिस थाना जिलाधिकारी सबके पास न्याय की गुहार लगा चुकी है लेकिन अभी तक महिला को इंसाफ नहीं मिला महिला ने बताया कि वह रोजी-रोटी की तलाश में अपने से घर से दूर किसी शहर में काम करने के लिए परिवार के साथ चली गई थी इसी बीच गांव के निवासी मोहम्मद शरीफ ने कहा कि तुम्हारे घर खाली है हमें उसमें भूसा रखने के लिए दे दो महिला ने कहा ठीक है रख लो जब महिला को अपने गांव वापस आई तो शरीफ ने उसके घर और जमीन पर पूरी तरह से कब्जा जमा लिया जब महिला ने कहा कि हमारा घर छोड़ दीजिए अब हम रहेंगे तो शरीफ ने कहा कि तो यह तुम्हारा घर नहीं है घर हमारा है तुम्हारा यहां कुछ भी नहीं है इस प्रकार मोहम्मद शरीफ ने महिला की घर और जमीन पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है वह इस संबंध में जब शरीफ से बात किया गया तो मोहम्मद शरीफ ने दो बातें बताया कि वह जमीन हमारी पुस्तैनी है बाद में मोहनदेई का उस जमीन पर पट्टा हो गया है इसलिए हम उस जमीन पर कब्जा किए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!