न्यूज रिपोर्टर :- प्रदीप खरे
स्थान – शिवपुरी
सिंधिया ने चुनावी प्रचार-प्रसार का किया आगाज: शिवपुरी में ओवरब्रिज का किया भूमिपूजन,
जनता से मतदान के दिन वोट करने की अपील की।
– शिवपुरी में आज से गुना-शिवपुरी लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने तूफानी चुनाव प्रचार-प्रसार का आगाज किया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पोहरी-शिवपुरी रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचकर 23 करोड़ की लागत से बनने बाले रेलवे ओवरब्रिज का भूमि पूजन किया। । भूमि पूजन के साथ केंद्रीय मंत्री ने एक आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से मतदान के दिन वोट करने की अपील की।
उन्होंने शिवपुरी की जनता को आश्वाशन देते हुए कहा कि वह शिवपुरी का झंडा पूरे देश में लगरायेगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पूर्व से चली आ रही भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान किया साथ ही उन्होंने अपने पिता कैलाशवासी माधव राव सिंधिया को याद करते हुए कहा कि उनके पिता ने असंभव गुना-इटावा रेलवे लाइन को डलवाया था। इसके बाद उन्होंने वीरान पड़े रहने वाले रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को दौड़वाया।
ट्रेन निकलने पर फाटक बंद रहने से ट्रैफिक जाम लग रहा
पोहरी रोड स्थित क्रासिंग से यात्री रेल गाड़ी या माल गाड़ी निकलती हैं तो फाटक बंद रखना पड़ा है। फाटक बंद होने से ट्रैफिक जाम में सैकड़ों वाहन फंस जाते हैं। कभी कभी जाम बहाल होने में काफी वक्त लग जाता है। रेलवे जब मेंटीनेंस कराता है तो पूरे एक दिन फाटक पूरी तरह बंद रखना पड़ता है। आरओबी बनने से ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।
742 मीटर लंबाई के ब्रिज की 12 मीटर चौड़ाई रहेगी
रेलवे ओवर ब्रिज की कुल लंबाई 742 मीटर रखी है। जबकि चौड़ाई 12 मीटर रहेगी। आने वाले सालों में ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए आरओबी की चौड़ाई पर्याप्त रखी गई है। यह आरओबी श्याेपुर-शिवपुरी स्टेट हाइवे पर प्रस्तावित है, जो पोहरी बायपास चौराहे पर खत्म होता है।