सी ओ सदर व एसडीएम ने कावरियों के जलाभिषेक को ध्यान में रखते हुए विजयगढ़ किला का किया निरीक्षण
साफ सफाई लाईट बैरिकेटिंग का लिया जायजा दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र जिलाधिकारी सोनभद्र व पुलिस अधीक्षक द्वारा सावन माह में होने वाले कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए विजयगढ़ किले की साफ सफाई बिजली बत्ती सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यस्था की जा रही है कावड़ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए बांस बल्ली लगाकर बैरिकेटिंग का कार्य भी जोरों से चल रहा है।
इन्ही सब कार्यों का जायजा लेने के लिए सी ओ सदर रणधीर कुमार मिश्रा व एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी द्वारा विजयगढ़ किले का भ्रमण कर कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बताते चलें कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु सावन माह में विजयगढ़ किले से जल लेकर कावड़ यात्रा करते है श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसको ध्यान में रखते हुए वहां पर लाइट, बत्ती, कैमरे और बांस बल्ली लगाकर बैरिकेटिंग किया जा रहा है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी रहती है।
सी ओ सदर रणधीर कुमार मिश्रा व एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी ने कार्यों में तेजी लानेके लिए निर्देशित किया गया व सुरक्षा व्यस्था का जायजा लिया गया।