अकीदत और एहतराम के साथ निकाला मशाल जुलूस,
मोहर्रम की 6 तारीख पर मेवाती मोहल्ला से शुरू हुआ मशाल जुलूस, नगर भर में छाई रही अकीदत की फिजा
सत्यार्थ न्यूज़ नलखेड़ा
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान

शहीदाने कर्बला की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम के मुबारक मौके पर नगर नलखेडा में बुधवार को मेवाती मोहल्ला स्थित बड़े साहब का ऐतिहासिक व रूहानी जुलूस पूरे अकीदत और एहतराम से निकाला गया। जुलूस जैसे ही
, नगर की गलियों और सड़कों पर मानो अकीदत और समर्पण की बहार बह निकली। दुलदुल बावा का यह परंपरागत मशाल जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से चोक बाजार , गणेश चोराहै से होता हुआ निकला। रास्ते मे
इस दौरान अकीदतमंदो की भारी भीड़ उमड़ी, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं ने हिस्सा लिया। पूरा वातावरण या हुसैन की सदाओं और इमाम हुसैन की शहादत को याद करने वाले नारों से गूंज उठा।
दरआसल यह जुलूस ना सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि भाईचारे
और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी पेश करता नजर आया। जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि , तहसीलार गिरीश मालवीय थाना प्रभारी नागेश यादव ओर आदी मोजुद रहे

















Leave a Reply