अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज
वाराणसी
15.03.2024
कब जागेगा बिजली विभाग गाजीपुर जैसी भयंकर दुर्घटना के बाद भी बिजली विभाग में लापरवाही चरम सीमा पर मंडलायुक्त के निर्देश पर बिजली विभाग गंभीर नहीं, पोल में लपेटा गया तार दुर्घटना को दे रहा दावत
वाराणसी। मंडलायुक्त के निर्देश के बावजूद वाराणसी में बिजली संसाधनों को दुरूस्त करने मे विभाग सुस्त है। भेलूपुर के सिकरौल वार्ड में पोल के साथ लपेटा गया बिजली का तार दुर्घटना को दावत दे रहा है। पिछले दिनों पोल से सटकर गाय की मौत हो गई थी। वहीं हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। दुर्व्यवस्था से स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है।
मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के निर्देश का नही हुआ पालन
मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने पिछले दिनों बैठक में निर्देश दिया था कि कहीं पर भी लटके हुए तार या पोल टूटे हुए नहीं मिलने चाहिए। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इसका कोई असर बिजली विभाग के अधिकारियों पर नहीं दिख रहा। जर्जर तार व पोल दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।
भोजूबीर के सिकरौल वार्ड मे (नाला पार) में पोल पर बिजली का तार लपेटा गया है। इससे हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। बिजली विभाग जुगाड़ के सहारे आपूर्ति कर रहा है। दुर्व्यवस्था से लोगों में आक्रोश है। कहा कि पोल में तार लपेटा गया है। इससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। पिछले दिन पोल के संपर्क में आने से गाय की मौत हो गई थी। इसके बावजूद विभाग मौन साधे हुए है। शायद विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।